HomeDesh - Videshकोलकाता रेप पीड़िता की मां ने भावुक कर देने वाला पत्र लिख...

कोलकाता रेप पीड़िता की मां ने भावुक कर देने वाला पत्र लिख , कहा…

कोलकाता रेप पीड़िता की मां ने अपनी बेटी के याद में पत्र लिखा है. अपनी बेटी के नाम मां का लिखा ये खत बेहद भावुक कर देने वाला है. उन्होंने अपने इस पत्र में अपनी बेटी को याद करते हुए ऐसी कई और बातों का जिक्र किया जिसे पढ़ने के बाद कोई भी भावुक हो जाएगा. अपने इस पत्र के जरिए मृतिका की मां ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की लड़ाई में आम जनता से भी सपोर्ट मांगा है. उन्होंने कहा कि मेरी ये लड़ाई आप सबकी लड़ाई भी है.

उन्होंने पत्र में लिखा…मैं तिलोत्तमा की मां हूं, आज शिक्षक दिवस पर मैं अपनी बेटी की ओर से उसके सभी शिक्षकों को सलाम करती हूं. उसका बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था. आप उस सपने के पीछे प्रेरक शक्ति थे. हम अभिभावक के रूप में उनके साथ रहे हैं.’ उसने खुद काफी मेहनत की थी. “मुझे लगता है, क्योंकि उसे आप जैसे अच्छे शिक्षक मिले, इसलिए वह डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर सकी. फिर डिग्री आई, मेरी बेटी कहती थी, मां मुझे पैसे की जरूरत नहीं है. बस मेरे नाम के आगे बहुत सारी डिग्रियां चाहिए और क्या मैं इतने सारे मरीजों को ठीक कर सकती हूं.”

उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा, “एक मां के रूप में, सभी मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ से विनम्र अनुरोध, यदि आपके पास कोई जानकारी और सबूत है, तो कृपया इसे सामने लाएं. क्योंकि मुझे लगता है कि कुछ अच्छे लोगों की चुप्पी से अपराधियों का हौसला बढ़ता है. मेडिकल सोसायटी और आम लोगों के आंदोलन के साथ खड़े होने के संदेश के साथ और लड़की के लिए न्याय की उम्मीद करते हुए शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को सलाम.”

पश्चिम बंगाल में हुए कोलकाता रेप और हत्याकांड से जुड़े मामले में आर.जी. कर कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार (6 सितंबर, 2024) को सुप्रीम कोर्ट ने उसकी वह याचिका खारिज कर दी, जिसके जरिए संदीप घोष ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह भी टिप्पणी की गई कि आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष पक्षकार बनने के पात्र नहीं हैं.

3 जजों की बेंच की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ बोले, “हम को यह नहीं बताएंगे कि वह किस तरह से जांच करे. एक पर हाई कोर्ट ने जांच का आदेश दिया था, उसमें आपका पक्ष सुना जाना जरूरी नहीं था.” सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि उसने पूरे मामले पर  से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है, जिससे पता चल जाएगा कि दोनों मामले आपस में जुड़े हैं या नहीं. फिलहाल किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी जा सकती.

महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी मामले में कुछ दिनों पहले बड़ा खुलासा हुआ. जिसमें उस रात ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि क्राइम सीन से छेड़छाड़ की गई है. डॉक्टर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पुलिस झूठ बोल रही है. मेडिकल वार्ड में किसी तरह की SOP का पालन नहीं किया गया था. डॉक्टर ने बताया था कि आंदोलन और पारदर्शिता की मांग के बीच पोस्टमार्टम किसी अन्य मेडिकल कॉलेज में किया जाना चाहिए था, लेकिन ये सब आरजी कर मेडिकल कॉलेज में किया गया.

पश्चिम बंगाल में  सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इससे पहले मंगलवार को कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के विवादास्पद पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सस्पेंड कर दिया था. विभाग ने देर शाम जारी आधिकारिक आदेश में इस बारे में घोषणा की. हालांकि, आदेश पर स्वास्थ्य सचिव एन.एस. निगम की बजाय विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के साइन थे. दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जब जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की रेप के बाद लाश मिली थी, तब संदीप घोष ही संस्थान के प्रभारी थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img