उम्र 22 साल. नाम मानव सुथार…रोल स्पिनर बॉलर…दलीप ट्रॉफी 2024 में आते ही इस खिलाड़ी ने एक ही पारी में 7 खिलाड़ियों को आउट कर दिया. इसलिए वो अचानक चर्चा में हैं. आखिर कौन है ये खिलाड़ी, चलिए जानते हैं…
मानव सुथार..जिसने महज 22 साल की उम्र में जादुई गेंदबाजी से स्टार खिलाड़ियों को चारों खाने चित कर दिया. यह लड़का आते ही दलीप ट्रॉफी 2024 छा गया. सटीक लाइन लेंथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले मानव ने एक ही पारी में 7 विकेट लेकर तबाही मचा दी. मानव के सामने देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत, अक्षर पटेल जैसे स्टार टिक भी नहीं पाए. यही वजह है कि हर तरफ मानव की चर्चा है और हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है…
दरअसल, इन दिनों दलीप ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है. पहले राउंड में 2 मैच हो रहे हैं. इंडिया A और इंडिया B के बीच चेन्नई में मैच चल रहा है, जबकि इंडिया सी और इंडिया डी अनंतपुर में खेल रही हैं. मानव इंडिया C का हिस्सा हैं, जिन्होंने इंडिया D के खिलाफ दूसरी पारी में जादुई गेंदबाजी से कहर बरपाया और 7 विकेट लेकर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया.