सहारनपुर. देवबंद छेत्र में नशीले कैप्सूल की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नई दिल्ली की टीम ने छापा मारकर करोड़ों रुपए की मशीन कैप्सूल और पाउडर बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि देवबंद से पांच आरोपी सहारनपुर हरिद्वार और अन्य जगह नशीले कैप्सूल और पाउडर सप्लाई करते थे. टीम को लंबे समय से सूचना मिल रही थी की सहारनपुर में नशे की नकली दवाई की फैक्ट्री चल रही है. चार माह सर्च ऑपरेशन के बाद मंगलवार सुबह टीम देवबंद के गांव मझोल जबरदस्तपुर पहुंची तो वहां आठ करोड़ की मशीनें और तीन करोड़ की दवाई और पाउडर बरामद किया गया है.
बिना लाइसेंस के चल रही फैक्ट्री में नशे की नकली दवाइया तयार कर सप्लाई की जा रही थी. इन दवाओं का सेवन दर्द दूर करने के लिए किया जाता था, जो स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालती है. मौके से मुस्तफा अली और हसीम को गिरफ्तार किया गया है.