JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से हाल में ही अपनी दो एसयूवी को Special Edition के साथ लॉन्च किया गया है। किस गाड़ी को किन फीचर्स के साथ नए एडिशन में लाया गया है। इनकी कीमत (MG Special Edition Price) क्या तय की गई है। आइए जानते हैं।
- MG ने Hector को Snowstorm Edition के साथ लाया गया
- Astor को Blackstorm Edition के साथ लॉन्च किया गया
ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से दो एसयूवी को Special Edition के साथ लाया गया है। किस एसयूवी को किस तरह के फीचर्स के साथ किस नाम के खास एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है। इनको किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
एमजी मोटर्स की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में MG Astor को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को BlackStorm Edition के साथ लॉन्च किया गया है। ऑल ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, ब्लैक फिनिश हेडलैंप, ब्लैक फिनिश फ्रंट और रियर बंपर, रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स, ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश, ब्लैक साइड डोर क्लैडिंग और ब्लैक फिनिश के साथ रूफ रेल्स को दिया गया है। इंटीरियर में रेड स्टिचिंग के साथ टक्सेडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री और फ्रंट सीट हेडरेस्ट पर ब्लैक स्टॉर्म बैजिंग के साथ रेड एम्ब्रॉयडरी की गई है। संगरिया रेड-थीम वाले एसी वेंट्स, ऑल ब्लैक फ्लोर कंसोल, रेड स्टिचिंग के साथ स्टीयरिंग व्हील और रेड स्टिच के साथ डोर ट्रिम्स को दिया गया है। बेहतरीन साउंड के लिए एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म जेबीएल स्पीकर दिए गए हैं।