31.1 C
Raipur
Tuesday, April 22, 2025

भूतपूर्व सैनिकों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका: BSSC ने LDC और WO पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया

Must read

नई दिल्ली। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और वेलफेयर ऑर्गेनाइजर (WO) पदों पर भूतपूर्व सैनिकों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई 2025 निर्धारित की गई है।

कुल 56 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 56 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिनमें

  • 31 पद लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के हैं

  • 25 पद वेलफेयर ऑर्गेनाइजर (WO) के हैं

आवेदन की पात्रता
यह भर्ती विशेष रूप से भूतपूर्व सैनिकों के लिए निकाली गई है।

  • अभ्यर्थी ने इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण किया हो

  • कंप्यूटर ऑपरेशन और टाइपिंग का ज्ञान जरूरी है

  • आयुसीमा: न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 57 वर्ष (1 अगस्त 2024 के अनुसार)

  • नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के बाद हार्डकॉपी भेजने की जरूरत नहीं होगी।

एप्लीकेशन फीस

  • सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग: ₹540

  • एससी, एसटी, पीएच वर्ग: ₹135

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article