महाकुम्भ नगर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में जबर्दस्त उत्साह बना हुआ है। प्रशासन के दावे की माने तो सोमवार शाम छह बजे तक 54.96 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया। जिनमें दस लाख से अधिक कल्पवासी भी शामिल हैं। इसके अलावा महाकुम्भ की शरुआत से रविवार तक 8.26 करोड़ श्रद्धालु और सोमवार शाम 6 बजे तक के आंकड़े को अगर मिला लें तो कुल 8 करोड़ 80 लाख लोग महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगा चुके है।
मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी आज महाकुम्भ में पुण्य कमाने आ रहे है। वह महाकुम्भ स्नान के बाद इस्कॉन पंडाल में चल रहे भंडारा में अपनी सेवा अर्पित करेंगे। अडानी त्रिवेणी में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमानजी के दर्शन करेंगे। साथ ही मेला क्षेत्र का भ्रमण भी करेंगे। संगम नगरी में देश और दुनिया के नामचीन हस्तियां पहुंच रही हैं। Apple की मालकिन लॉरेन पॉवेल भी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुकी हैं। 10 देशों का अंतरराष्ट्रीय प्रतिमंडल भी महाकुंभ का भ्रमण कर चुका है। इनमें से 21 विदेशी मेहमानों ने संगम में स्नान भी किया।