बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को जेल भेजने वाले महाराष्ट्र (Maharashtra) के चर्चित IRS अधिकारी और NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पॉलिटिक्स में एंट्री करेंगे। सूत्रों के मुताबिक वानखेड़े महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में मुंबई की धारावी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक समीर शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। धारावी विधानसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस सांसद और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ अपनी बहन को कांग्रेस उम्मीदवार बनाना चाहती हैं। वहीं अब इसी सीट से समीर वानखेड़े की चुनाव लड़ने की चर्चा है। बता दें कि पिछले साल, सीबीआई ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स-ऑन-क्राइम मामले में फंसाने के लिए कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के लिए वानखेड़े पर मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने कहा कि यह सौदा 18 करोड़ रुपये में पूरा हुआ, साथ ही यह भी कहा कि वानखड़े की संपत्ति उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा थीं।