HomeDesh - Videshसीटों में से 1602 में हुआ दाखिला, दूसरे चरण के लिए नहीं...

सीटों में से 1602 में हुआ दाखिला, दूसरे चरण के लिए नहीं होगा नया रजिस्ट्रेशन, जानिए किस कॉलेज में हुआ सबसे अधिक प्रवेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में MBBS पाठ्यक्रम के पहले चरण में रजिस्ट्रेशन के लिए 1967 सीटों का आवंटन किया गया, जिसमें 1602 छात्रों ने अपना प्रवेश सुनिश्चित किया है. हालांकि, आवंटन के बावजूद 363 छात्रों ने अपनी उपस्थिति नहीं दी. रायपुर मेडिकल कॉलेज में सबसे अधिक 158 छात्रों ने प्रवेश लिया, जबकि प्रदेश के 15 मेडिकल कॉलेजों में छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित किया गया.

बिलासपुर सिम्स मेडिकल कॉलेज में 120 सीटें आवंटित की गईं, जिनमें से 115 पर छात्रों ने प्रवेश लिया. इसी प्रकार, राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में 99, जगदलपुर कॉलेज में 98, कांकेर मेडिकल कॉलेज में 98, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 78, और चंदूलाल चंद्राकर भिलाई में 150 छात्रों ने प्रवेश लिया है.

दूसरे चरण के लिए अब नए रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे. जो छात्र पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, उन्हें ही दूसरे चरण में च्वाइस फिलिंग का मौका मिलेगा. 9 से 18 सितंबर तक च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया चलेगी. 22 और 23 सितंबर को सीट आवंटन होगा और 23 तारीख को सूची प्रकाशित की जाएगी. चयनित छात्रों को 24 से 27 सितंबर के बीच अपने संबंधित कॉलेजों में उपस्थिति देनी होगी और प्रवेश प्रक्रिया 28 सितंबर तक पूरी करनी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img