ICC Rankings: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अगले महीने खेली जाएगी। जल्द ही न्यूजीलैंड की टीम भारत आ जाएगी, इस बीच सीरीज शुरू होने से पहले ये जान लीजिए कि दोनों टीमों की आईसीसी वनडे रैंकिंग कैसी है। रैंकिंग देखकर ऐसा लगता है कि जब वनडे के लिए दोनों टीमें आमने सामने आएंगी तो मुकाबला काफी कड़ाकेदार होगा।
11 जनवरी से खेली जाएगी तीन मैचों की वनडे सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम नए साल की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ करेगी। 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। वैसे तो अभी वनडे का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं है, लेकिन चूंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज के दौरान फिर से मैदान पर नजर आएंगे, इसलिए इस सीरीज को लेकर काफी रोमांच बना हुआ है। हालांकि अभी तक सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है, जो जल्द होने की संभावना जताई जा रही है।
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया पहले नंबर पर
इस बीच अगर भारत और न्यूजीलैंड की आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर की बात की जाए तो दोनों टीमें साथ साथ हैं। आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम पहले नंबर पर है। उसकी रेटिंग अभी 121 की चल रही है। इसके बाद बात दूसरे नंबर की करें तो यहां पर न्यूजीलैंड की टीम का कब्जा है। न्यूजीलैंड की रेटिंग 113 की चल रही है। वैसे तो ये तय है कि टीम इंडिया की पहले नंबर की कुर्सी पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है, लेकिन अगर न्यूजीलैंड की टीम ने आगामी सीरीज में मैच जीत लिए तो वो टीम इंडिया के काफी करीब जरूर आ जाएगी।
ये रहीं टॉप 5 में शामिल टीमें
ये तो रही पहले और दूसरे नंबर की टीमों की बात, लेकिन अगर टॉप 5 टीमों की बात करें तो तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम है, जिसकी रेटिंग अभी 109 की चल रही है। पाकिस्तान की टीम नंबर चार पर है और उसकी रेटिंग 105 की हो चुकी है। श्रीलंका की टीम 100 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर बनी हुई है। अब इस साल यानी 2025 में कोई भी वनडे मैच नहीं है, इसलिए इस रैंकिंग में अब कोई भी बदलाव नहीं होगा। अगले साल जब टीमें फिर से मैदान में उतरेंगी, तब जरूर कुछ उठापटक हो सकती है।








