23.1 C
Raipur
Saturday, December 27, 2025

CG News: न्यायधानी में आग का कहर, नीरज ट्रेडर्स गोदाम और जैन प्लाजा में भड़की आग, लाखों का नुकसान

Must read

बिलासपुर : न्यायधानी में आग की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार की शाम व्यापार विहार स्थित नीरज ट्रेडर्स के गोदाम में भीषण आग लग गई, वहीं रात में सीएमडी कॉलेज चौक के पास स्थित जैन प्लाजा में भी आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है. व्यापार विहार स्थित नीरज ट्रेडर्स के गोदाम में आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरा गोदाम चपेट में आ गया.

CG Weather Update: अंबिकापुर समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान 5 डिग्री से नीचे, उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत की उम्मीद
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. इस घटना में भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. इसी बीच, लिंक रोड से सीएमडी कॉलेज चौक के पास स्थित जैन प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में संचालित एक क्लीनिक में अचानक आग की लपटें उठने लगीं.आग लगते ही आसपास के दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया. आनन-फानन में कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. लगातार दो स्थानों पर आग की घटनाओं ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और अग्नि सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article