25.1 C
Raipur
Saturday, December 27, 2025

NIT चौपाटी विवाद: कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ

Must read

रायपुर. राजधानी के एनआईटी चौपाटी विवाद को लेकर सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस ने शुक्रवार को भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने मंत्री अरूण साव और विधायक राजेश मूणत का पोस्टर हाथों में थामकर हवन-पूजन किया. कांग्रेस का कहना है कि चौपाटी से जुड़े दुकानदारों और ठेला संचालकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए. कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि हम भाजपा नेताओं की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कर रहे हैं. क्योंकि जिस चौपाटी से गरीब और छोटे व्यापारियों की रोज़ी-रोटी जुड़ी हुई है, उसे उजाड़कर कभी वैध तो कभी अवैध बताया जा रहा है.

अल्लू अर्जुन के खिलाफ भगदड़ मामले में चार्जशीट दायर, पुलिस ने 23 लोगों को आरोपी बनाया

उन्होंने बीजेपी से एनआईटी के चौपाटी में लगने वाली राशि की वापसी की मांग भी की है. विकास उपाध्याय ने कहा कि लगभग साढ़े 6 करोड़ की राशि लगाई गई है जो वापस होनी चाहिए. विकास उपाध्याय ने भाजपा नेता राजेश मूणत के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले चौपाटी को लेकर इसे वैध बताया गया, बाद में अचानक अवैध कहकर कार्रवाई की बात होने लगी.

पहले कहा गया कि सब नियम के तहत है, फिर अचानक इसे अवैध बता दिया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि चौपाटी से जुड़े दुकानदारों और ठेला संचालकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि उनकी आजीविका प्रभावित न हो.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article