20.1 C
Raipur
Thursday, January 1, 2026

रेनबो फिंगर्स द्वारा ‘एनिमल आर्ट फ़िएस्टा’ मेगा आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन व गिफ्ट ऑफ़ जॉय बॉक्स को लांच किया गया

Must read

रेनबो फिंगर्स द्वारा 28 दिसंबर को The Kingdom of Joy में मेगा आर्ट प्रतियोगिता – एनिमल आर्ट फ़िएस्टा का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 5 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता की थीम पशु (Animals) थी, जिसमें बच्चों ने मोल्डिंग क्ले, ओरिगामी और पत्तियों की सहायता से सुंदर एवं रचनात्मक पशु कलाकृतियाँ बनाई। इस आयोजन में 26 विभिन्न स्कूलों के 80 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर इसे एक यादगार और प्रेरणादायक कार्यक्रम बनाया।

इस कार्यक्रम को ITSA Hospitals, The Kingdom of Joy एवं Amul Frozen Foodcart का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

‘ गिफ्ट ऑफ़ जॉय’ पहल का शुभारंभ

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ‘ गिफ्ट ऑफ़ जॉय’ बॉक्सेस का शुभारंभ रहा। रेनबो फिंगर्स के बच्चों ने स्वयं इन बॉक्सेस का उद्घाटन किया और आर्ट सामग्री, किताबें एवं खिलौने दान किए। गिफ्ट ऑफ़ जॉय एक हृदयस्पर्शी साझा करने की पहल है, जिसका उद्देश्य बच्चों में करुणा, सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है।

Untitled design 1 2

यह भी घोषणा की गई कि ‘ गिफ्ट ऑफ़ जॉय’ बॉक्सेस रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे, जहाँ बच्चे दान कर सकेंगे और अपने इस नेक कार्य के लिए रेनबो फिंगर्स सुपर हीरो बैज प्राप्त कर सकेंगे।

विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम में निम्न विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही:

* डॉ. शुष्मा नायक (पीडियाट्रिक्स), ITSA हॉस्पिटल्स
* डॉ. सोनल अग्रवाल (डेंटल सर्जन), ITSA हॉस्पिटल्स
* श्री सौरभ गोलछा, संस्थापक, द किंगडम ऑफ़ जॉय
* श्रीमती श्वेता तिवारी, ओनर, अमूल फ्रोज़न फ़ूडकार्ट

सभी अतिथियों ने बच्चों से संवाद किया और उनकी रचनात्मक कलाओं की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

रेनबो फिंगर्स के बारे में
रेनबो फिंगर्स की स्थापना श्रीमती श्रद्धा वर्मा एवं उनकी बेटी प्रांशी डे द्वारा की गई है। रेनबो फिंगर्स का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्क्रीन टाइम से दूर रखकर रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेनबो फिंगर्स की टीम — प्रदीप साहू, सरोज वर्मा, रूपा कश्यप, रवि कुर्रे एवं अमृता पटेल — की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन (एंकरिंग) श्रीमती अरुणा यादव द्वारा किया गया।

Untitled design 4

WhatsApp Image 2025 12 29 at 8.34.26 AM

पुरस्कार एवं सम्मान
प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रेनबो फिंगर्स भविष्य में भी कला के माध्यम से बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित करता रहेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article