20.1 C
Raipur
Thursday, January 1, 2026

Trump Peace Honor: डोनाल्ड ट्रंप को इस्राइल शांति पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, नेतन्याहू बोले—परंपरा तोड़ना पड़ा

Must read

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस्राइल शांति पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। इस फैसले की जानकारी देते हुए इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रंप के योगदान को देखते हुए पुरानी परंपराओं से हटकर यह निर्णय लिया गया है। बताया गया कि मध्य पूर्व में शांति प्रयासों और कूटनीतिक पहल के लिए ट्रंप की भूमिका को इस सम्मान का आधार माना गया है।

read also: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज शीतलहर का अलर्ट, ठंड करेगी परेशान

इस्राइली पीएम ने कहा कि ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान इस्राइल और क्षेत्रीय देशों के बीच संबंधों को नई दिशा दी, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में चर्चा तेज हो गई है। समर्थकों का कहना है कि यह सम्मान ट्रंप की विदेश नीति की बड़ी उपलब्धि है, जबकि आलोचक इसे राजनीतिक निर्णय बता रहे हैं। शांति पुरस्कार को लेकर आने वाले दिनों में वैश्विक स्तर पर बहस और तेज होने की संभावना है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article