13.4 C
Raipur
Tuesday, January 13, 2026

‘मैं वहीं हूं, जहां किस्मत में लिखा है’, T20 WC से पत्ता कटने पर Shubman Gill का बड़ा बयान

Must read

Shubman Gill: टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद से ही फैंस हैरान थे. टीम में कई युवा चेहरों को जगह मिली, लेकिन पिछली कई सीरीज में कप्तानी और शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल का नाम न होना सबसे बड़ा ‘शॉकिंग’ फैसला रहा. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जो उनकी खेल भावना और मैच्योरिटी को दिखाती है.

“मैं फैसले का सम्मान करता हूँ”

अपनी अनदेखी पर कोई नाराजगी जताने के बजाय, शुभमन गिल ने कहा, ‘मैं चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करता हूं. टीम को टी20 विश्व कप के लिए शुभकामनाएं. मैं वहीं हूं, जहां मुझे होना चाहिए. जो मेरी किस्मत में लिखा है, कोई छीन नहीं सकता. एक खिलाड़ी हमेशा देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है. चयनकर्ताओं ने जो फैसला लिया है, वो स्वीकार है.’

गिल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सोशल मीडिया पर उनके फैंस चयनकर्ताओं के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे. विशेषज्ञों का मानना है कि गिल की यह प्रतिक्रिया उन्हें एक भविष्य के लीडर के रूप में और भी मजबूती से स्थापित करती है.

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल

वनडे सीरीज का शेड्यूल

11 जनवरी- पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी- दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी- तीसरा वनडे, इंदौर

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article