26.1 C
Raipur
Tuesday, January 13, 2026

Raipur: धरसीवां में 200 क्विंटल धान और ट्रक जब्त, मील को भी किया गया सील, सर्तक ऐप से हो रही निगरानी

Must read

Raipur: धरसीवां विकासखंड के ग्राम दोंदेकला स्थित प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति में संयुक्त जांच दल द्वारा जांच की गई. जांच के दौरान पीडी राइस मील के संचालक नूतन अग्रवाल, पति प्रदीप अग्रवाल से संबंधित 500 कट्टा (200 क्विंटल) धान और परिवहन में प्रयुक्त वाहन क्रमांक CG 04 JE 0813 को जब्त कर राइस मील को सील किया गया.

धरसीवां में 200 क्विंटल धान और ट्रक जप्त

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान खरीदी एवं उठाव की निगरानी के लिए राज्य शासन द्वारा इस वर्ष सर्तक ऐप के माध्यम से नई तकनीकी व्यवस्था लागू की गई है. इसके अंतर्गत धान खरीदी एवं परिवहन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है. जीपीएस तकनीक से वाहनों की ट्रैकिंग की जा रही है उपार्जन केंद्रों में लगाए गए कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है. पूर्व में भी मंडी अधिनियम के अंतर्गत अनियमितताओं पर धान जप्ती एवं जुर्माने की कार्रवाई की जा चुकी है.

इस संबंध में अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर ने बताया कि सर्तक ऐप से प्राप्त शिकायतों पर आगामी तीन दिनों के भीतर राजस्व, मंडी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सघन जांच की जाएगी. जांच में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित राइस मिलों को काली सूची में डालने एवं आवश्यकतानुसार सील करने की कार्रवाई की जाएगी.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article