23.1 C
Raipur
Tuesday, January 13, 2026

विराट और 100 शतकों के बीच सिर्फ 72 रन बने ‘विलेन’, क्या है कोहली के नर्वस 90 का पूरा ‘खेल’?

Must read

Virat Kohli: विराट कोहली के करियर में 84 अंतरराष्ट्रीय शतकों का आंकड़ा उन्हें महानता की श्रेणी में खड़ा करता है. लेकिन जब भी सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड की बात आती है, तो कोहली के ‘नर्वस 90s’ के आंकड़े एक विलेन की तरह सामने आते हैं. दिलचस्प बात यह है कि इतिहास रचने और कोहली के बीच का फासला मीलों का नहीं, बल्कि सिर्फ 72 रनों का है. आइए समझते हैं इस अनोखे गणित और ‘नर्वस 90’ के पीछे के सच को.

12 पारियां और वो ‘अधूरा’ सफर

विराट कोहली अपने करियर में अब तक कुल 12 बार 90 से 99 के बीच आउट हुए या नाबाद रहे. अगर कोहली इन 12 पारियां 100 के आंकड़े को छू लेते, तो आज उनके शतकों की कुल संख्या 96 होती. कोहली के नर्वस नाइंटीज (90-99) के बीच के स्कोर 96, 97 (टेस्ट), 91, 91, 92, 93, 94, 95, 96, 99 (ODI) और 90, 94* (T20I). इन 12 पारियों में से तीन बार कोहली नाबाद रहे हैं.

इन 12 पारियों को अगर गहराई से देखें, तो शतक से चूकने का अंतर बहुत ही मामूली नजर आता है. उनको शतक बनाने के लिए केवल 72 रन की दरकार थी. अगर वे यह 72 रन बना लेते तो उनके कुल शतकों की संख्या 96 होती. लेकिन अब भी कोहली 100 शतकों के आंकड़ों तक आसानी से पहुंच सकते हैं.

क्या कोहली 100 शतक पूरे कर पाएंगे?

कोहली फिलहाल अपने करियर के उस मोड़ पर हैं जहां अनुभव और तकनीक का शानदार मेल है. उनके लिए 84 से 100 शतक तक का सफर चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं. कोहली आज पूरी तरह फिट नजर आ रहे है. हाल ही के कुछ मैचों में कोहली दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इसके साथ भारतीय टीम के शेड्यूल पर भी उनको नजर रखनी होगी. क्योंकि टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद केवल एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article