29.1 C
Raipur
Monday, January 19, 2026

Horror Films In 2026: इस साल सिनेमाघरों में होगा डर का राज, रिलीज होंगी ये हॉरर फिल्में

Must read

Horror Films In 2026: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर जॉनर एक बार फिर से अपनी जड़ों को मजबूत कर रहा है. पिछले कुछ सालों में जहां सीक्वल और हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का क्रेज बढ़ा था, वहीं साल 2026 इस मामले में काफी अलग और रोमांचक होने वाला है. इस साल बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कई हॉरर फिल्में दस्तक देने के लिए तैयार हैं, जो किसी पुरानी फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि पूरी तरह से नई और मौलिक कहानियों पर आधारित हैं. ये फिल्में नए किरदारों, डरावने पहलुओं और रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन के साथ फैंस के बीच दहशत फैलाने के लिए आ रही है.

भूत बंगला फिल्म कब रिलीज होगी?

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी 14 साल बाद हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला के साथ सिनेमाघरों में वापसी करने जा रही है. यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय के साथ तब्बू, वामिका गब्बी, मनोज जोशी और परेश रावल भी नजर आएंगे.

अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी ने पहले कई हिट फिल्में दी हैं, इसलिए फैंस इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं. अब देखना होगा कि भूत बंगला बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.

वीवन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट थिएटर में कब आएगी?

हॉरर और मिस्ट्री लवर्स के लिए साल 2026 में ‘वीवन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ (VVAN- Force of the Forest) एक बड़ा धमाका होने वाली है. अरुणभ कुमार और दीपक कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की फ्रेश जोड़ी पहली बार सिनेमाघरों में दहशत का सामना करती नज़र आएगी.

हाल ही में जारी हुए फिल्म के पहले पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिससे दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है. सस्पेंस और डर के अनूठे मिश्रण वाली यह फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

शक्ति शालिनी सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी?

मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के बढ़ते दायरे में साल 2026 में एक और दिलचस्प नाम जुड़ने जा रहा है ‘शक्ति शालिनी’. मशहूर निर्देशक आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल जोरों पर है. फिल्म में अनीट पड्डा एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली भूमिका में नजर आएंगी, जो इस हॉरर यूनिवर्स में नया रोमांच जोड़ेंगी.

सस्पेंस और कॉमेडी के अनोखे तड़के के साथ ‘शक्ति शालिनी’ साल के अंत में दर्शकों को डराने और हंसाने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म साल के आखिरी महीने 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इस साल इन फिल्मों के सीक्ववल भी आ सकते हैं

इसके अलावा, साल 2026 बॉलीवुड की कई चर्चित हॉरर हिट्स के सीक्वल के नाम भी रहने वाला है. फैंस को काफी लंबे समय से प्रतीक्षित ‘भेड़िया 2’ में वरुण धवन का खौफनाक अवतार, ‘तुम्बाड 2’ की रहस्यमयी दुनिया और ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट ऑफ पास्ट’ का रोंगटे खड़े कर देने वाला सीन फिर से देखने को मिल सकता है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इन फिल्मों की ऑफिशियल रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article