26.1 C
Raipur
Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम, ठंड का दौर रहेगा जारी, अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी

Must read

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. प्रदेश में लगातार मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था. सुबह के तापमान में कमी दिख रही है, तो दोपहर में तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी दिख रही है.

- Advertisement -

अगले 48 घंटों में ठंड बढ़ने की संभावना

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 48 घंटे में छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है, कि उत्तर की तरफ से आ रही सर्द हवाओं का असर बढ़ने की वजह से ठंड की संभावना बढ़ रही है.

कोहरे के आसार नहीं

छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है. वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान में बदलाव नहीं होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अब धुंध ही आ सकती है, घने कोहरे का दौर फिलहाल अब आता नहीं दिख रहा है.

छत्तीसगढ़ का तापमान

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने से तापमान भी बढ़ा है. वहीं बीते दिनों न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से ढाई डिग्री अधिक था. दिन का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से ऊपर रहा है, आज भी न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

25 साल का रिकार्ड टूटा

इस बार छत्तीसगढ़ में जनवरी का मौसम ठंडा रहा है. पिछले 25 सालों में सबसे तेज ठंड छत्तीसगढ़ में पड़ी है. मौसम विभाग ने बताया कि इस बार उत्तर छत्तीसगढ़ में तापमान 2 डिग्री तक पहुंचा है, जबकि जनवरी का पूरा महीना ही इस बार ठंडा बीत रहा है.

More articles

Latest article