OnePlus भारत में बंद हो रहा है, ऐसी अफवाहें सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से शेयर की जा रही हैं. लगातार बढ़ती अफवाहों के बीच OnePlus के सीईओ रोबिन ल्यू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने OnePlus बंद होने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हम हमेशा की तरह काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. अपवाहों पर ध्यान न दें.
OnePlus के सीईओ ने क्या लिखा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर OnePlus के CEO ने लिखा, “मैं OnePlus इंडिया और उसके ऑपरेशन्स के बारे में फैल रही कुछ गलत जानकारियों पर बात करना चाहता था. हम हमेशा की तरह भारत में काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. नेवर सेटल” उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हाल ही में आई कुछ बिना वेरिफाई की गई रिपोर्ट्स जिनमें दावा किया गया है कि OnePlus बंद हो रहा है, जो गलत हैं. OnePlus इंडिया का बिजनेस ऑपरेशन सामान्य रूप से चल रहा है.
हम सभी स्टेकहोल्डर्स से अनुरोध करते हैं कि वे बिना पुष्टि वाले दावों को शेयर करने से पहले ऑफिशियल सोर्स से जानकारी वेरिफाई करें.”
भारत में OnePlus का बड़ा पोर्टफोलियो
बता दें, OnePlus के बंद होने की अफवाहों के बीच सीईओ ने बयान जारी कर साफ कर दिया है कि भारत में OnePlus बंद नहीं किया जाएगा. यह चलता रहेगा. बता दें, OnePlus भारत का एक पॉपुलर ब्रांड है. जिसे लोग अच्छे कैमरे और फीचर्स के लिए इस्तेमाल करते हैं. OnePlus का बाजार भारत में बहुत बड़ा है. इससे पहले OnePlus टीवी भी बेचता था लेकिन फिर बाद में कंपनी ने बंद कर दिया. अब केवल टैबलेट, स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन बिक रहे हैं.
क्या था मामला?
दरअसल, एंड्रॉयड हेडलाइंस की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत में OnePlus बहुत जल्द HTC, LG जैसी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो सकता है. जिसकी वजह से उसके स्मार्टफोन बिजनेस बंद हो सकते हैं. इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पिछले कुछ साल से OnePlus के स्मार्टफोन का बाजार में संघर्ष जारी है. इन्हीं अपवाहों के बीच सीईओ ने बयान जारी कर सफाई दी है.








