26.1 C
Raipur
Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

‘मान जाइए, राजनीति में आ जाइए…’, नीतीश कुमार के बेटे को केंद्रीय मंत्री का ऑफर, क्या बोले निशांत?

Must read

Patna Political News: बिहार की सत्ता में 2 दशकों से विराजमान नीतीश कुमार के बेटे राजनीति से गायब हैं, उनको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती हैं. पटना में आयोजित सरस्वती पूजन के मौके पर उन्हें अपने पिता के सामने राजनीति में आने का खुला ऑफर मिला. हालांकि उन्होंने इस पर नीशांत चुप रहे. अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नीशांत कुमार को लेकर काफी समय से चर्चाएं हैं कि क्या वे सक्रिय राजनीति में एंट्री करेंगे या नहीं. फिलहाल, निशांत के बयानों पर गौर करें तो ऐसा लगता है कि वे खुद राजनीतिक चर्चाओं से अपने आप को दूर रखना चाहते हैं.

- Advertisement -

दरअसल, पटना में जेडीयू द्वारा आयोजित की गई सरस्वती पूजन के दौरान एक अलग ही राजनीति का रंग देखने को मिला. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी पहुंचे थे. जब कार्यक्रम में नीतीश कुमार पहुंचे तो निशांत ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान नीतीश कुमार ने पूछा कब आए हो? निशांत बोले- आधे घंटे हो गए. इसके बाद निशांत की पीठ पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह हाथ फेरते रहे. कुछ समय बाद उन्होंने निशांत को राजनीति में आने का ऑफर दे दिया.

क्या बोले ललन सिंह?

  • केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के सामने ही निशांत की पीठ पर हाथ फेरते हुए कहा, “अब मान जाइए और राजनीति में आ जाइए.” हालांकि इस पर निशांत कुमार के कोई टिप्पणी नहीं की. निशांत मुस्कुराकर शांत हो गए.
  • यह दृश्य राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर चर्चा को हवा दे दी. लेकिन अभी भी सबसे बड़ा सवाल लोगों के मन में बना हुआ है कि आखिर कब निशांत सक्रिय राजनीति में एंट्री लेंगे.

आशीर्वाद लेने आए थे: निशांत कुमार

निशांत कुमार ने सरस्वती पूजन कार्यक्रम से खाली होने बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे सरस्वती माता का आशीर्वाद लेने आए थे. उन्होंने इस दौरान कोई भी राजनीतिक टिप्पणी नहीं की. पटना में जेडीयू द्वारा आयोजित सरस्वती पूजन का कार्यक्रम भले ही धार्मिक रहा लेकिन इसमें राजनीतिक संदेश, संकेत और चर्चाएं भी शामिल रहीं. फिलहाल, अभी निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, सिर्फ सुगबुगाहट और चर्चा जारी है.

More articles

Latest article