17.1 C
Raipur
Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

‘India-EU FTA Deal को दुनिया बता रही मदर ऑफ ऑल डील्स…’, व्यापार समझौते पर PM मोदी का बड़ा बयान

Must read

India-EU Deal: भारत और यूरोपीय संघ के बीच आज मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को व्यापार समझौते की घोषणा होने वाली है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडिया एनर्जी वीक के उद्घाटन सत्र के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच एक बहुत बड़ा एग्रीमेंट हुआ है. दुनिया में लोग इसकी चर्चा ‘मदर ऑफ ऑल डील’ के रूप में कर रहे हैं.

- Advertisement -

PM मोदी ने बोले, ” इंडिया-ईयू समझौता भारत के 140 करोड़ लोगों और यूरोपीय देशों के करोड़ों लोगों के लिए बहुत बड़ा अवसर लेकर आया है. यह समझौता, दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तालमेल का एक शानदार उदाहरण है. यह समझौता ग्लोबल GDP के करीब 25 प्रतिशत और ग्लोबल ट्रेड के लगभग एक-तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है. यह समझौता ट्रेड के साथ-साथ डेमोक्रेसी और रूल ऑफ लॉ के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को भी सशक्त करता है.”

India-EU डील के बाद क्या-क्या होगा सस्ता?

  • India-EU FTA डील में समझौता होने के बाद कई चीजें सस्ती हो जाएंगी. यानी आम लोगों के लिहाज से भी यह डील काफी महत्वपूर्ण है. मीडिया रिपोर्ट के सूत्रों की माने तो पहले ही चरण में 15 हजार यूरो यानी करीब 16.3 लाख रुपए से अधिक की कारों पर कम आयात शुल्क लगेगा. इस व्यापारिक समझौते के बाद कार जैसे ऑडी, मर्सिडीज-बेंज, वोक्सवैगन और बीएमडब्ल्यू जैसी यूरोपीय कारें भारत में सस्ती हो जाएंगी. इसके अलावा शराब, वाइन और रफ डायमंड भी सस्ता होगा.
  • हीरे का प्रमुख व्यापार केंद्र बेल्जियम है. समझौते के बाद से भारतीय बाजार में इसकी बिक्री करने पर यूरोप को आयात शुल्क से काफी राहत मिल सकेगी.
  • यूरोपीय देशों से आने वाली शराबों की कीमतों पर भी काफी कमी आएगी. मुख्य रूप से यूरोप, ब्रिटेन और आयरलैंड से आने वाली स्कॉच व्हिस्की, वोदका जैसी शराब, जो अपनी उच्च क्वालिटी के लिए जानी जाती हैं. इनके दामों में गिरावट दर्ज की जाएगी. हीरा, शराब और कार के बाद यूरोपीय देशों से आने वाली चॉकलेट पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.

आज होगा समझौता

भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच करीब 2 दशकों से बातचीत चली आ रही है. जिसमें आज समझौता होने वाला है. यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा दिल्ली पहुंच चुके हैं. कुछ ही समय में इसका आधिकारिक रूप से ऐलान किया जाएगा.

More articles

Latest article