17.1 C
Raipur
Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

UGC के नए नियमों पर बीजेपी में बगावत! रायबरेली-नोएडा से लेकर लखनऊ तक इस्तीफों ने बढ़ाई ‘टेंशन’

Must read

UP BJP News: UGC के नए नियम को लेकर जगह-जगह पर विरोध देखने को मिल रहा है. रायबरेली किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर त्रिपाठी और नोयडा महानगर जिला उपाध्यक्ष राजू पंडित ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफा लिखा है. यूजीसी के नए नियम को सवर्ण जातियों के खिलाफ और बेहद घातक बताया है. इसके अलावा सोमवार को लखनऊ से एक साथ 11 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है, जिसको लेकर हलचल तेज हो गई है. रायबरेली किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर त्रिपाठी ने पीएम मोदी को इस्तीफा लिखते हुए विरोध जताया. उन्होंने लिखा, “सवर्ण जाति के बच्चों के विरुद्ध लाये गये UGC जैसे काले कानून के कारण मैं अपने पद से त्याग देता हूं. यह कानून समाज के प्रति अत्यन्त घातक है और विभाजन कारी भी है. इस बिल से मैं पूर्णतः असन्तुष्ट हूं. भारत सरगर के इस UGC बिल का मैं समर्थन नहीं करता हूं. ऐसे अनैनिक बिल का समर्थन मेरे आत्म और विचारधारा से एक दम अलग है.”

राजू पंडित ने क्या कहा?

राजू पंडित ने भी पीएम मोदी को इस्तीफा सौंपा है. उन्होंने लिखा, “सवर्ण जाति के बच्चों के विरुद्ध लाये गये UGC जैसे काले कानून के कारण में राजू पंडित जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नोएडा महानगर के पद से त्याग देता हूं. यह कानून समाज के प्रति अत्यन्त घातक और विभाजन कारी है. में इस बिल से पूर्णत: असंतुष्ट हूं. भारत सरकार के इस UGC बिल का मैं समर्थन नही करता हूं. ऐसे अनैतिक बिल का समर्थन मेरे आत्मसम्मान और विचार धारा से एकदम अलग है.

11 पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी

यूजीसी नए नियम के बाद लगातार इस्तीफा जारी हैं. भाजपा में रायबरेली से लेकर नोयडा और लखनऊ तक कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. लखनऊ में सोमवार को 11 पदाधिकारियों ने विरोध जताते हुए इस्तीफा सौंपा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस उद्देश्य से पार्टी का निर्माण किया गया था, पार्टी उस उद्देश्य से भटक गई है.

लखनऊ भाजपा से इन पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

लखनऊ जिले से UGC के विरोध में मंडल उपाध्यक्ष आलोक सिंह, मंडल मंत्री महावीर सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक मोहित मिश्रा, शक्ति केंद्र संयोक वेद प्रकाश सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक नीरज पांडेय, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनूप सिंह, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री राज विक्रम सिंह, पूर्व मंडल मंत्री अभिषेक अवस्थी, बूथ अध्यक्ष विवेक सिंह और पूर्व सेक्टर संयोजक कमल सिंह ने इस्तीफा दिया है.

More articles

Latest article