13.4 C
Raipur
Tuesday, January 13, 2026

छत्तीसगढ़ के शिमला में भव्य मैनपाट महोत्सव का होगा आयोजन, पर्यटन मंत्री बोले- बजट की कमी नहीं, जानें क्या रहेगा खास

Must read

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में फरवरी में भव्य मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा और इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक मैनपाट महोत्सव का आयोजन फरवरी महीने के प्रथम और दूसरे सप्ताह के मध्य किया जा सकता है, बताया जा रहा है कि 14 फरवरी के आसपास की तारीख महोत्सव के लिए तय की जाएगी और इसमें देश के कई प्रसिद्ध कलाकार भी भाग लेंगे.

फरवरी में भव्य मैनपाट महोत्सव का होगा आयोजन

छत्तीसगढ़ के पर्यटन और संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल चुनाव प्रक्रिया की वजह से मैनपाट में महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस साल मैनपाट महोत्सव का आयोजन फरवरी महीने के प्रथम और दूसरे सप्ताह के मध्य किया जा सकता है.

पर्यटन मंत्री बोले- बजट की कमी नहीं

उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट की कमी नहीं होगी, उन्होंने यह भी बताया कि सीएसआर और डीएमएफ मद से भी जरूरत पड़ने पर महोत्सव के लिए खर्च किया जा सकता है. उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि अब मैनपाट महोत्सव के लिए कोई अवैध वसूली नहीं होगी. उन्होंने अभी बताया है कि बस्तर की तरह सरगुजा में भी सरगुजा ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए अफसरों को निर्देश दिया गया है.

मैनपाट महोत्सव में जानें क्या-क्या ?

इस बीच पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में मैनपाट महोत्सव 2026 के आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे.

इस वर्ष भी तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का आयोजन फरवरी माह में सम्भावित तिथि 13, 14 एवं 15 फरवरी को रोपाखार जलाशय के समीप किया जाना है. बैठक में मैनपाट महोत्सव के भव्य और गरिमामय आयोजन के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा, तिथि, समय, अतिथियों, कलाकारों, प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय स्टॉल, एडवेंचर एक्टिविटी सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि आयोजन में स्थानीय कलाकारों, स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक अवसर मिले. उन्होंने स्थानीय दुकानदारों को कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल आबंटन हेतु स्थान प्रदान करने निर्देशित किया, जिसमें निजी संस्थान भाग ले सकते हैं, उनसे आवेदन आमंत्रित करें. वहीं उन्होंने कहा कि मनोरंजन एवं खेल गतिविधियों, स्टॉल आदि के लिए स्थान प्रदान किया जाएगा. मंत्री अग्रवाल ने कहा की लोक निर्माण विभाग, वन विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभाग विभागीय कार्यों का निर्वहन करें. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरिमामयी ढंग से आयोजन सम्पन्न हो। शासन-प्रशासन आपसी समन्वय से कार्य करें.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article