23.5 C
Raipur
Tuesday, July 8, 2025

फिर से कॉमेडी में वापसी कर रहे हैं , साथ ही अपने अंदाज का तड़का लगाएंगे

Must read

एक्टर अक्षय कुमार  का नाम इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स से जुड़ा हुआ है. पिछले महीने 15 अगस्त को उनकी फिल्म ‘खेल-खेल में’ रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसके साथ ही फिल्म ‘स्त्री 2’ भी रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार  ने कैमियो किया था. इस रोल में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया. इसके बाद में अपने जन्मदिन के मौके पर अक्षय ने प्रियदर्शन के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत बांग्ला’  का मोशन पोस्टर जारी किया, जो एक हॉरर कॉमेडी होगी. वहीं, अब खबर आ रही है कि वह एक और कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं. कहा ऐसा भी जा रहा है कि इस फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी  भी होंगे.

अक्षय कुमार  को हमेशा से पसंद किया जाता रहा है, लेकिन कॉमेडी फिल्मों में उनके किरदार दर्शकों पर अलग ही प्रभाव डालते हैं. अब उन्होंने कॉमेडी जॉनर में वापसी करने का फैसला किया है. उनकी आने वाली कई फिल्में कॉमेडी फिल्में भी होने वाली हैं. ताजा खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार  ‘फुकरे’ डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा के साथ एक नई कॉमेडी फ्रेंचाइजी शुरू करने जा रहे हैं. दोनों को एक साथ काम करते देखना बेहद रोमांचक होगा. ‘फुकरे’ जैसी मजेदार फिल्म करने के बाद मृगदीप अक्षय के साथ एक दमदार स्क्रिप्ट पर काम करेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, ये कहानी चार अंडरडॉग्स पर आधारित होगी जो किस्मत के भरोसे कुछ बड़ा करने की उम्मीद रखते हैं. ये कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमेगी. फिल्म में इन चारों किरदारों के लिए युवाओं को चुना गया है. कहानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘फुकरे’ के फैन्स को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी. ‘फुकरे’ की सफलता के बाद कहा जा रहा है कि ‘फुकरे’ की तरह लोग इस फिल्म की कहानी और किरदारों से ज्यादा जुड़ पाएंगे, जिससे एक नई कॉमेडी फ्रेंचाइजी का जन्म हो सकता है. हालांकि, फिल्म को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन इस नए प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि हम कुछ नया करने जा रहे हैं, जो कॉमेडी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. इसके लिए हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है.

फिल्म की शूटिंग दिल्ली के कुछ खास इलाकों जैसे द्वारका, डाबरी और जनकपुरी में की जा सकती है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक अलग और मजेदार किरदार में नजर आएंगे. इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ‘ओएमजी 2’ और ‘बच्चन पांडे’ के बाद अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते नजर आ सकते हैं. दोनों को बड़े पर्दे पर एक साथ देखना लोगों को काफी पसंद आया है. दोनों कलाकार अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं.

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article