17.1 C
Raipur
Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

CG Bank Strike: बैंक यूनियनों की हड़ताल, 5 डे वर्किंग की कर रहे मांग, जानें छत्तीसगढ़ में कौन-कौन से बैंक रहेंगे बंद

Must read

CG Bank Strike on 27 January: आज देश भर में बैंक कर्मचारी अपनी लंबे समय से चली आ रही पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. इसके चलते देश भर समेत छत्तीसगढ़ के बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा.

- Advertisement -

इससे पहले शनिवार, रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते पहले से ही बैंक बंद हैं. इस पर 27 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की यूनियनों की इस हड़ताल ने लगातार 4 दिनों तक बैंकों को बंद रखेगा, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है.

5 डे वर्किंग की मांग पर बैंक यूनियनों की हड़ताल

बैंक यूनियनों ने बैंकिंग इंडस्ट्री में पांच दिन का वर्किंग वीक लागू की मांग को लेकर हड़ताल की है, जिसमें मौजूदा सिस्टम के अनुसार सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार के बजाय सभी शनिवार को छुट्टी घोषित किया जाए. वी.के. शर्मा ने बताया कि 2015 में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन और केंद्र सरकार के साथ हुए एक समझौते में इस पर सहमति बनी थी. यह प्रस्ताव 2023 में केंद्र सरकार को भेजा गया था, लेकिन पिछले दो सालों से मंज़ूरी पेंडिंग है. सरकार की चुप्पी के कारण अब बैंक यूनियनों ने हड़ताल का रास्ता अपनाया है.

छत्तीसगढ़ में कौन-कौन से बैंक रहेंगे बंद?

बैंक यूनियन के आवाहन पर देशभर के सरकारी बैंकों के कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे. वहीं इसमें छत्तीसगढ़ के ये बैंक भी आज बंद रहेंगे.

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI),
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB),
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda),
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India),
  • केनरा बैंक (Canara Bank),
  • इंडियन बैंक (Indian Bank).

किन बैंकिंग सेवाओं पर पड़ेगा असर?

इस हड़ताल के कारण बैंक से संबंधित इन सेवाओं पर असर पड़ सकता है:

  • चेक क्लियरेंस
  • नकद जमा और निकासी
  • शाखाओं में ग्राहक सेवाएं
  • लोन और दस्तावेज़ से जुड़े काम

हालांकि, ATM, UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहने की संभावना है.

More articles

Latest article