20.1 C
Raipur
Tuesday, January 13, 2026

CG News: अश्लील डांस वीडियो मामले पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम का विवादित बयान, बोले- क्या सिर्फ सीताराम-सीताराम जाप होता है?

Must read

CG News: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने सूरजपुर जिले के वन विभाग के रेस्ट हाउस में हुए अश्लील डांस के वीडियो को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कला में क्या सिर्फ सीताराम-सीताराम जाप होता है.

कृषि मंत्री रामविचार नेताम का विवादित बयान

मंत्री रामविचार नेताम ने कहा- ‘कला में क्या सिर्फ सीताराम-सीताराम जाप होता है. कला तो विविध क्षेत्र की कला है. कलाकारों में हर क्षेत्र में कला है. अगर गर्ल्स डांस करती हैं, स्कूलों में राष्ट्रगान करती हैं, फिल्मी धुन के आधार पर डांस करते हैं, भक्ति के धुन पर डांस करते हैं. प्रवचन में भजन में अलग-अलग प्रकार का धुन होता है, उसे क्या बोलें, उसमें तो हर कोई डांस करते हैं. महिला-पुरुष और बच्चे सभी झूमते हैं. उसमें तो हर कोई डांस करते हैं क्या बुजुर्ग क्या नौजवान. कला का क्षेत्र तो इतना विस्तृत है.’

उन्होंने आगे कहा- ‘सूरजपुर के रेस्ट हॉउस में अगर हुआ तो वहां उनका कला जागृत हो जा रहा है, ठुमके लगा रहे थे तो कौन बोला वहां फोटो लेने के लिए.’ इस दौरान जब उनसे मीडिया ने पूछा कि इस तरह के अश्लील वीडियो राज्य के अलग-अलग क्षेत्र से आए हैं. क्या आपने वीडियो देखा है? तब मंत्री रामविचार नेताम ने जवाब दिया कि यह वीडियो तो वायरल है और TV पर चल रहा है. हम लोग भी देखते हैं फिर.

बता दें कि पिछले दिनों सूरजपुर जिले के कुमेली जल प्रपात स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस के भीतर हुए अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना बताया गया है, जिस पर वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में डिप्टी रेंजर और फॉरेस्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, पर्यावरण विभाग ने प्रदेश के सभी सीसीएफ और डीएफओ को एक आदेश जारी किया है और कहा है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी रेस्ट हाउस में CCTV कैमरे लगाएं जाएं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article