23.1 C
Raipur
Monday, November 17, 2025

Chhattisgarh Rajat Jayanti: 10 हजार फीट की ऊंचाई पर दिखेगा भारतीय वायुसेना का शौर्य, सूर्य किरण टीम करेगी रोमांचक एयर शो

Must read

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की रजत जयंती पर इस बार प्रदेशवासियों को देशभक्ति और रोमांच से भरपूर नज़ारा देखने को मिलेगा। इस खास मौके पर भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (Surya Kiran Aerobatic Team) पांच नवंबर को नवा रायपुर के आसमान में शानदार एयर शो पेश करेगी। यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

आसमान में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर दिखेगा शौर्य

अधिकारियों ने बताया कि ग्रुप कैप्टन अजय दासराथी के नेतृत्व में सूर्य किरण टीम अपने लाल और सफेद रंग के हॉक विमानों में सटीक उड़ान और जटिल फॉर्मेशन का प्रदर्शन करेगी। ‘हार्ट लूप’, ‘बैरल रोल’ और ‘डीएनए मनोव्वर’ जैसे करतब इस शो की खास आकर्षण रहेंगे। छत्तीसगढ़ के रहने वाले स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल ने बताया कि टीम अब तक भारत और अन्य देशों में 700 से अधिक एयर शो कर चुकी है।

35 मिनट तक चलेगा रोमांचक शो

यह शो लगभग 30 से 35 मिनट तक चलेगा, जिसमें विमानों को 100 फीट से लेकर 10 हजार फीट की ऊंचाई के बीच उड़ान भरते देखा जा सकेगा। गौरव पटेल ने बताया कि सूर्य किरण टीम अपने तालमेल और सटीकता के लिए जानी जाती है। शो के दौरान विमानों के बीच की दूरी सिर्फ पांच मीटर से भी कम होगी, जो इसे और रोमांचक बनाती है।

आज होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

टीम के सदस्य फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस शो को हमेशा याद रखेगी। उनका कहना है कि सूर्य किरण टीम युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने की प्रेरणा देने का काम करती है। संधू ने बताया कि जैसे सूरज की किरणें हर कोने तक पहुंचती हैं, वैसे ही यह टीम देश और विदेश में सकारात्मकता और देशभक्ति का संदेश फैलाना चाहती है। मुख्य कार्यक्रम से पहले 4 नवंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी।

Weather Update Chhattisgarh: बढ़ने लगी ठिठुरन, अगले 48 घंटे में तापमान में होगी गिरावट, मौसम विभाग ने दी ठंड को लेकर चेतावनी

‘यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात’ — सीएम विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है कि भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम रजत जयंती समारोह का हिस्सा बनेगी। उन्होंने कहा, “यह शो छत्तीसगढ़ की उड़ान, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनेगा। मैं प्रदेशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें और हमारे वीर वायुसैनिकों के साहस, सटीकता और समर्पण को सलाम करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article