17.1 C
Raipur
Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Delhi Rains: दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट, प्रदूषण से मिलेगी राहत!

Must read

Delhi Mausam: देश की राजधानी दिल्ली में अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह मौसम साफ रहा लेकिन फिर अचानक से कई ईलाकों में बारिश होने लगी. पहाड़ी इलाकों में आज बर्फबारी भी हुई, जिसकी वजह से ठंडक बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, नोयडा में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से दिल्ली में भारी जाम की स्थिति बन गई है. कई रास्तों को डायवर्ट कर यातायात चालू कराया जा रहा है.

- Advertisement -

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज शुक्रवार को दिल्ली में दिनभर काले बादल आसमान में छाए रहने की संभावना है. यानी आज धूप निकलने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. इसके साथ ही तेज हवा भी चल रही है, जिसकी वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों से ठंड में थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर ठंड का कहर देखने को मिलने लगा. हालांकि बारिश होने की वजह से भले ही थोड़ी अव्यवस्था हुई हो लेकिन इससे प्रदूषण में कमी आने की संभावना है.

बारिश की वजह से लगा जाम

बारिश की वजह से लाल किला, जामा मस्जिद, उद्योग भवन, आईटीओ और दिल्ली गेट के कई मेट्रो गेट भी बंद रहेंगे. सड़क यातायात भी कर्तव्य पथ, नेता जी सुभाष मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और तिलक मार्ग पर पूरी तरह से बंद है. इन इलाकों में वैसे भी गणतंत्र दिवस की वजह से भारी भीड़ बनी हुई है. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

30-40 किमी. की स्पीड से चल रहीं हवाएं

  • दिल्ली में आज बारिश के साथ ही तेज हवा भी चल रही है. मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी चलने, बिजली गिरने और करीब 30-40 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की संभावना जताई थी.
  • मौसम विभाग ने इन इलाकों सेंट्रल, ईस्ट, न्यू दिल्ली, नॉर्थ, नॉर्थ‑ईस्ट, नॉर्थ‑वेस्ट, शाहदरा, साउथ, साउथ‑ईस्ट, साउथ‑वेस्ट, वेस्ट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

कैसा रहेगा कल का मौसम?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 24 जनवरी को भी हल्की बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक जा सकता है. 25 जनवरी को सुबह घना कोहरा छाया रह सकता है, जिसकी वजह से तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की उम्मीद है. 26 जनवरी को भी 7 डिग्री के आसपास न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है.

More articles

Latest article