बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘गोलमाल’ का अगला भाग ‘गोलमाल 5’ दर्शकों के लिए एक नया और अलग अनुभव लेकर आने वाला है। इस बार फिल्म को फैंटेसी कॉमेडी के अंदाज़ में बनाया जा रहा है, जिसमें हंसी के साथ-साथ कल्पनाओं की दुनिया भी देखने को मिलेगी। फिल्म के मेकर्स कहानी और प्रस्तुति में कुछ नया प्रयोग करने की तैयारी में हैं, ताकि दर्शकों को पहले से ज्यादा मनोरंजन मिल सके।
read also: Chhattisgarh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज जशपुर पहुंचेंगी, सड़क मार्ग से झारखंड के लिए रवाना होंगी
सबसे खास बात यह है कि ‘गोलमाल 5’ में खलनायक की भूमिका पहली बार एक महिला निभाएंगी। अब तक इस फ्रेंचाइज़ी में कॉमिक और नेगेटिव किरदार पुरुष कलाकारों के इर्द-गिर्द ही रहे हैं, लेकिन इस बार महिला विलेन की एंट्री कहानी को नया मोड़ देगी। माना जा रहा है कि यह किरदार भी हास्य और रहस्य से भरपूर होगा, जो फिल्म की फैंटेसी थीम को और मजबूत करेगा। फिल्म को लेकर फैंस में अभी से जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।








