23.1 C
Raipur
Thursday, January 15, 2026

Groww IPO: आज से खुल रहा ग्रो का आईपीओ, तेजी से बढ़ रहा GMP, एनालिस्ट बोले- लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए सुनहरा मौका

Must read

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww का आईपीओ (IPO) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और निवेशकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कंपनी का आईपीओ 4 नवंबर से 6 नवंबर तक खुला रहेगा। वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में पहले ही तेजी देखने को मिल रही है, जिससे संकेत मिलता है कि लिस्टिंग के दिन निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, Groww IPO का GMP फिलहाल ₹110-₹120 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि निवेशक कंपनी के शेयरों को इश्यू प्राइस से कहीं ज्यादा कीमत पर खरीदने को तैयार हैं। एनालिस्ट्स का मानना है कि Groww की मजबूत डिजिटल मौजूदगी, बड़े कस्टमर बेस और बढ़ते म्यूचुअल फंड बिजनेस के चलते कंपनी का लॉन्ग टर्म फ्यूचर बेहद उज्ज्वल है।

King Movie Update: शाहरुख खान का रोल हुआ रिवील, विलन बनेंगे राघव जुयाल और अभिषेक बच्चन से होगी तगड़ी टक्कर — बाप-बेटी की जोड़ी मचाएगी धमाल

कंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और नए निवेश उत्पाद लॉन्च करने में करेगी। एनालिस्ट्स के मुताबिक, जो निवेशक दीर्घकालिक रिटर्न की सोच रखते हैं, उनके लिए Groww IPO एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article