17.1 C
Raipur
Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

एनपीएल ; फाइनल मैच में वन विभाग और आरडीए-11 के बीच होगी भिड़ंत

Must read

नवा रायपुर :: 25 जनवरी- एनपीएल : नवा रायपुर में आयोजित नवा रायपुर प्रीमियम लीग (NPL) का रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न विभागों के बीच खेले गए मुकाबलों में दर्शकों को जबरदस्त उत्साह, रणनीति और संघर्ष देखने को मिला। दिनभर चले मैचों में कुल चार रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें सभी टीमों ने जीत के लिए पुरजोर प्रयास किए।

- Advertisement -

पहला मैच क्वार्टर फाइनल का कोष लेखा विभाग एवं वन विभाग के मध्य खेला गया। कोष लेखा विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 34 रन बनाए। टीम की ओर से दुर्गेश ने 15 रन और दुधारू ने 6 रनों की उपयोगी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए वन विभाग ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वन विभाग के मनोज सिंह को मात्र 27 रनों के साथ अपने टीम के लिए 1 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मुकाबला रायपुर विकास प्राधिकरण विभाग एवं छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड विभाग के बीच खेला गया।
रायपुर विकास प्राधिकरण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए। आर डी ए की टीम ने शानदार संयम और आक्रामकता का परिचय देते हुए उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। टीम के ओपनर बल्लेबाज छन्नू और त्रिभुवन ने महत्वपूर्ण 44 रन बनाकर टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। पर्यावरण बोर्ड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाकर सिमट गई।घातक गेंदबाजी करते हुए मेघराज ने 3 विकेट और मनोज ने 4 विकेट चटकाए।
आर डी ए के मनोज को धारदार गेंदबाजी करते 2 रन देकर 4 विकेट का योगदान के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

तीसरा मुकाबला सेमी फाइनल का वन विभाग एवं मंत्रालय महानदी के मध्य खेला गया।
वन विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए।जिसमें मनोज सिंह का महत्वपूर्ण 54 रन और यशवंत ठाकुर 20 रन का योगदान रहा। इसके जवाब में महानदी 11 की टीम 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 64 रन बनाकर सिमट गई। वन विभाग ने घातक गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन किया।जिसके बदौलत टीम ने आसान जीत दर्ज की। वन विभाग की ओर से यशवंत ने 13 रन देकर 3 विकेट भी झटके।आयोजन समिति द्वारा मनोज सिंह को 54 रनों की महत्वपूर्ण रनों के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आर डी ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए।जिसमें विजय का महत्वपूर्ण 46 रन और मेघराज का 17 रन का योगदान रहा। इसके जवाब में कृषि विभाग ने 11 की टीम 07 विकेट के नुकसान पर मात्र 94 रन बनाकर सिमट गई। आर डी ए ने घातक गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन किया। आर डी ए की टीम से कुशल खेल के प्रदर्शन के लिए विजय को उनके 46 रनों के बदौलत टीम की जीत के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। आईएस राहुल देव ने कप्तान का दायित्व निभाते हुए टीम की खेल के प्रदर्शन पर आयोजन समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया। संचालक राहुल देव ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए भागदौड़ की जिंदगी में कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए इसे काफी उपयोगी बताया, साथ ही उन्होंने भविष्य में इस आयोजन को सफल बनाने सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से कमल वर्मा संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ,सह-संयोजक जय कुमार साहू, संतोष कुमार वर्मा,सुनील उपाध्याय,संजीत शर्मा,लोकेश वर्मा,महेंद्र साहू, देवाशीष दास,आकाश त्रिपाठी,अमित शर्मा,महेंद्र साहू, सुरेश ढीढी,विष्णु पाटेकर,राघव, रमन साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।
नवा रायपुर प्रीमियम लीग के आगामी मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

कमल वर्मा
संयोजक – नवा रायपुर प्रीमियर लीग
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ
मो 9425509920

जय कुमार साहू
*सह-संयोजक – नवा रायपुर प्रीमियर लीग
अध्यक्ष
विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ

संतोष कुमार वर्मा
*सह-संयोजक – नवा रायपुर प्रीमियर लीग
कार्यकारी अध्यक्ष
विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ

More articles

Latest article