23.1 C
Raipur
Tuesday, January 13, 2026

India vs Bangladesh Series: भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज का ऐलान, फैंस को मिलेगा वनडे और टी20 का रोमांच

Must read

India vs Bangladesh Series: भारत और बांग्लादेश के बीच इसी साल सीरीज खेली जाएगी। वैसे तो ये सीरीज साल 2025 में होनी थी, लेकिन इसे उस वक्त टाल दिया गया था, लेकिन अब इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा बयान जारी किया है। बांग्लादेश ने इस साल का अपना होम कैलेंडर भी जारी कर दिया है। खास बात ये है कि भारतीय टीम अगस्त से लेकर सितंबर तक इस दौरे पर रहेगी, जहां वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई भी बयान नहीं ​आया है।

TV TRP list: टीआरपी चार्ट पर स्मृति ईरानी का दबदबा, ‘अनुपमा’ की लोकप्रियता भी कायम…

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किया कैलेंडर का ऐलान

बांग्लादेश ने अपने साल 2026 के कैलेंडर का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारतीय टीम भी वहां के दौरे पर जाएगी। अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार टीम इंडिया बांग्लादेश में तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलती हुई दिखाई देगी। कुछ सोर्स से इसका शेड्यूल भी सामने आया है, लेकिन बीसीसीआई ने इसे अभी जारी नहीं किया है।

एक सितंबर से वनडे सीरीज शुरू होगी

इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशंस हेड शहरियार नफीस के हवाले से क्रिकबज ने बताया है कि पहले 2025 में जो सीरीज खेली जानी थी, उसे रिशेड्यूल किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 28 अगस्त को टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंचेगी। इसके बाद एक सितंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। तीन सितंबर को सीरीज का दूसरा और 6 सितंबर को तीसरा व आखिरी वनडे मैच होना है।

कुछ ऐसा होगा भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल

इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल भी सामने आया है। इसमें बताया गया है कि सीरीज का पहला मैच 9 सितंबर को होगा। दूसरा मैच 12 सितंबर और 13 सितंबर को आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि अभी बांग्लादेश के हालात ठीक नहीं हैं, ऐसे में टीम इंडिया वहां का दौरा करेगी कि नहीं, इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई सीरीज से पहले एक रिपोर्ट जरूर मांगेगा। इतना ही नहीं, ये शेड्यूल जो बताया गया है वो बांग्लादेश ने बताया है, बीसीसीआई की ओर से जब तक सीरीज का ऐलान नहीं किया जाता, तब तक पक्के तौर पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article