17.1 C
Raipur
Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

‘जन नायकन’ सेंसर सर्टिफिकेट विवाद: मद्रास हाईकोर्ट ने एकल पीठ का आदेश किया रद्द, रिलीज पर सस्पेंस कायम

Must read

फिल्म ‘जन नायकन’ के सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। मद्रास हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले में एकल पीठ के आदेश को रद्द कर दिया है, जिससे फिल्म की रिलीज को लेकर अनिश्चितता और बढ़ गई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब फिल्म को तय तारीख पर रिलीज किया जाएगा या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

- Advertisement -

मामला केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा जारी किए गए सेंसर सर्टिफिकेट से जुड़ा है, जिस पर आपत्ति जताई गई थी। पहले एकल पीठ ने इस पर अहम निर्देश दिए थे, लेकिन डिवीजन बेंच ने उन आदेशों को निरस्त कर दिया। अब आगे की सुनवाई और कानूनी प्रक्रिया पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

फिल्म से जुड़े निर्माताओं और दर्शकों में इस फैसले के बाद बेचैनी बढ़ गई है। ‘जन नायकन’ को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है और कोर्ट का अंतिम रुख ही तय करेगा कि यह फिल्म कब और किस रूप में सिनेमाघरों में दस्तक दे पाएगी।

More articles

Latest article