HomeBREAKING NEWSRailway Recruitment: वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 5066 पदों पर रजिस्ट्रेशन स्टार्ट,...

Railway Recruitment: वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 5066 पदों पर रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, 10th-ITI उत्तीर्ण युवाओं के पास आवेदन का मौका

वेस्टर्न रेलवे में 5066 रिक्त पदों पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होकर 22 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले भर्ती के लिए निर्धारित पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

- Advertisement -
  1. रेलवे में बंपर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हुए शुरू।
  2. ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर भरा जा सकता है फॉर्म।

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) वेस्टर्न रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी 10वीं के साथ आईटीआई उत्तीर्ण हैं वे ऑनलाइन माध्यम से वेस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी उत्तीर्ण किया हो।

Must Read

spot_img