23.1 C
Raipur
Tuesday, January 13, 2026

रायपुर में रेनबो फिंगर्स की ड्रॉइंग प्रतियोगिता, 20 स्कूलों के 60 से अधिक बच्चों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा

Must read

रायपुर, 7 सितम्बर 2025।
रेनबो फिंगर्स (Rainbow Fingers) द्वारा बच्चों की रचनात्मक ऊर्जा से सजी ड्रॉइंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 20 स्कूलों के 60 से अधिक प्रतिभाशाली बच्चों ने भाग लेकर अपनी कल्पनाशीलता और कलात्मक अभिव्यक्ति को कैनवास पर उतारा।

प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा प्रस्तुत विविध कलाकृतियाँ उनकी रचनात्मक सोच और कला कौशल का अद्भुत उदाहरण रहीं। बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

ranbow finger

इस आयोजन को सफल बनाने में ग्वाला रेस्टुरेंट, अमर सुपर मार्ट, केक अफेयर और भर्ती भावन्स पब्लिकेशन्स जैसे प्रायोजकों का विशेष योगदान रहा।

रेनबो फिंगर्स की संस्थापक श्रीमती श्रद्धा वर्मा ने सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि ड्रॉइंग और क्राफ्ट बच्चों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और आज के दौर में मोबाइल एवं स्क्रीन टाइम को कम करने में सहायक हैं। साथ ही यह बच्चों में रचनात्मकता और अभिव्यक्ति की क्षमता को भी विकसित करता है।

ranbow finger1

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती अनामिका जैन, ASP ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी।

रेनबो फिंगर्स ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों, स्कूलों और प्रायोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के आत्मविश्वास और प्रतिभा को निखारने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती हैं।

📞 Contact: 7999095359

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article