13.4 C
Raipur
Tuesday, January 13, 2026

Raipur: अब रविवार को भी करा सकेंगे आधार कार्ड अपडेट, रात 10 बजे तक होगा स्पीड पोस्ट

Must read

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आम नागरिकों और कार्यरत लोगों को बेहतर तथा समयानुकूल सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डाक विभाग ने रायपुर में डाक एवं आधार सेवाओं के समय में विस्तार किया है. रायपुर प्रधान डाकघर में स्पीड पोस्ट और आधार सेवाओं का समय बढ़ गया है. अब आप रात 10 बजे तक स्पीड पोस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा रविवार को भी आधार अपडेट होगा.

स्पीड पोस्ट और आधार सेवाओं का समय बढ़ा

प्रवर अधीक्षक डाकघर, रायपुर संभाग हरिश कुमार महावर ने जानकारी दी है कि रायपुर प्रधान डाकघर (जनरल पोस्ट ऑफिस) में स्पीड पोस्ट बुकिंग की सुविधा अब रात्रिकालीन 10:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी. इस निर्णय से उन नागरिकों को विशेष लाभ मिलेगा, जो कार्यालयीन समय के कारण डाक सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाते थे. उन्होंने बताया कि आधार अपडेटेशन की सुविधा को अधिक सुलभ बनाने के लिए अब यह सेवा कार्यालयीन दिवसों के साथ-साथ प्रत्येक रविवार को भी रायपुर जनरल पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध कराई जाएगी. इससे आधार से संबंधित संशोधन एवं अद्यतन कार्यों के लिए नागरिकों को अतिरिक्त समय और सुविधा प्राप्त होगी.

रविवार को भी अपडेट होगा आधार कार्ड

रायपुर में अब हर रविवार को भी आधार कार्ड अपडेट समेत आधार से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. प्रत्येक रविवार को भी रायपुर जनरल पोस्ट ऑफिस में आधार अपडेटेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी .

डाक विभाग द्वारा लागू की गई इन नई व्यवस्थाओं से डाक तथा आधार संबंधी सेवाएं अधिक नागरिक-केंद्रित, सरल और समयसापेक्ष बनेंगी. यह पहल जनसुविधा के प्रति डाक विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और आम जनता को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करेगी.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article