17.1 C
Raipur
Tuesday, January 13, 2026

बिना पार्लर जाए चेहरे से हट जाएगी टैनिंग, ‘गुलाब’ जैसे निखार के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

Must read

Skin Care Tips: इस कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय धूप में गुजार रहे हैं. ऐसे में टैनिंग भी हो रही है. इस टैनिंग को हटाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं. ऐसे में बिना पार्लर जाए घर पर ही स्किन पर ‘गुलाब’ जैसा निखार आ जाएगा.

घर पर बनाएं फेस पैक

फेस की टैनिंग को हटाने के लिए आप अलग-अलग तरह के फेस पैक और मास्क आसानी से घर पर बना सकते हैं.

  • बेसन, हल्दी और दही का मास्क

टैनिंग हटाने के लिए ये मास्क सबसे आसान है, जो जल्दी ही अपना असर भी दिखाता है. आपको 2 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट बनाना है. इसके बाद इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला लें. अब इस मास्क को लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें.

  • मुल्तानी मिट्टी का मास्क

टैनिंग हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का मास्क भी कारगर उपाय है. आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर उसका पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगा लें. ड्राई होने के बाद इसे धो लें. यह मास्क स्किन को ठंडक पहुंचाता है और टैनिंग को कम करता है.

Mahasamund: एंबुलेंस से 2.60 करोड़ का गांजा जब्त, ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते नागपुर ले जाई जा रही थी खेप, आरोपी गिरफ्तार

  • एलोवेरा और नींबू का मास्क

टैनिंग हटाने के लिए आप एलोवेरा जेल और नींबू का मास्क भी लगा सकते हैं. 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.

  • टमाटर और शहद का मास्क

आप टमाटर को मैश करके उसमें शहद मिलाएं. अब इस पेस्ट को 20 मिनट तक लगाकर रखें. इसके बाद ठंडे पानी से धो लें. ये टैनिंग हटाने के साथ-साथ स्किन को मॉइश्चर भी देगा.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article