RTO Cyber Fraud Alert: छत्तीसगढ़ में आरटीओ ई-चालान से जुड़ी साइबर ठगी के मामले बढ़ने लगे हैं। परिवहन विभाग के अनुसार ठग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट जैसी नकली साइट बनाकर लोगों के मोबाइल पर चालान के नाम पर धमकाने वाले संदेश भेज रहे हैं। इन संदेशों में दिए गए लिंक या एपीके फाइल पर क्लिक करते ही लोगों की निजी जानकारी और बैंक से पैसे चुरा लिए जा रहे हैं।
परिवहन विभाग ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस या विभाग द्वारा जारी किसी भी ई-चालान की सूचना केवल आधिकारिक पोर्टल से ही पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाती है। किसी निजी मोबाइल नंबर, थर्ड पार्टी लिंक या ऐप के माध्यम से भेजी गई जानकारी पूरी तरह फर्जी हो सकती है। विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि किसी भी अजनबी को ऑनलाइन भुगतान न करें, अपने बैंक खाते से जुड़े लेन-देन में विशेष सावधानी बरतें और यदि किसी संदिग्ध कॉल, संदेश या ऐप की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।








