18.1 C
Raipur
Friday, January 2, 2026

Russia-Ukraine Conflict: कीव पर रूस का मिसाइल और ड्रोन हमला, कई शहरों की बिजली गुल; ट्रंप–जेलेंस्की बैठक से पहले हालात भयावह

Must read

Russia-Ukraine संघर्ष एक बार फिर तेज हो गया है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई प्रमुख शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से बड़े पैमाने पर हमले किए, जिससे व्यापक तबाही की खबरें सामने आई हैं। इन हमलों के बाद कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जबकि नागरिकों को बंकरों में शरण लेनी पड़ी। यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, हवाई हमलों ने ऊर्जा ढांचे को खास तौर पर निशाना बनाया, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की संभावित बैठक को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चाएं तेज हैं। माना जा रहा है कि इस कूटनीतिक गतिविधि से पहले रूस की यह आक्रामक कार्रवाई दबाव बनाने की रणनीति हो सकती है। कीव में सायरन की गूंज और लगातार धमाकों ने हालात को और भयावह बना दिया है।

अल्लू अर्जुन के खिलाफ भगदड़ मामले में चार्जशीट दायर, पुलिस ने 23 लोगों को आरोपी बनाया

यूक्रेन ने इन हमलों की कड़ी निंदा करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल समर्थन की अपील की है। वहीं, सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में हालात और संवेदनशील हो सकते हैं। ट्रंप–जेलेंस्की बैठक से पहले बढ़ा यह तनाव वैश्विक राजनीति और रूस–यूक्रेन युद्ध की दिशा को प्रभावित कर सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article