HomeBREAKING NEWSShare Market Update: शेयर बाजार में आज गिरावट, जानिए किस सेक्टर को...

Share Market Update: शेयर बाजार में आज गिरावट, जानिए किस सेक्टर को लग सकता है बड़ा झटका Share Market Update: शेयर बाजार में आज गिरावट, जानिए किस सेक्टर को लग सकता है बड़ा झटका Share Market Update: शेयर बाजार में आज गिरावट, जानिए किस सेक्टर को लग सकता है बड़ा झटका

शेयर बाजार में आज यानी 25 सितंबर को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 84,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में करीब 50 अंकों की गिरावट है, यह 25,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

- Advertisement -

आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट है. वहीं, मेटल और एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इससे पहले कल यानी 24 सितंबर को शेयर बाजार ने लगातार चौथे कारोबारी दिन अपना ऑल टाइम हाई बनाया था.

आज ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी है. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.65% और कोरिया का कोस्पी 0.089% नीचे है. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.82% ऊपर है.

24 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाउ जोंस 0.20% बढ़कर 42,208 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 0.56% बढ़कर 18,074 और एसएंडपी 500 0.25% बढ़कर 5,732 पर पहुंच गया.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 24 सितंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 2,784.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 3,868.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

इससे पहले कल यानी 24 सितंबर को शेयर बाजार ने लगातार चौथे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 85,163 और निफ्टी ने 26,011 को छुआ था.

हालांकि, इसके बाद बाजार में गिरावट आई और सेंसेक्स 14 अंकों की गिरावट के साथ 84,914 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में मात्र 1 अंक की बढ़त रही, यह 25,940 पर बंद हुआ.

 

 

 

Must Read

spot_img