26.1 C
Raipur
Friday, January 30, 2026
- Advertisement -

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी का चौथा दीक्षांत समारोह, राज्यपाल रामेन डेका ने 1453 छात्रों को दी डिग्री

Must read

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के चौथा दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रामेन डेका शामिल हुए. वहीं, यूनिवर्सिटी के चेयरमैन पंडित रविशंकर महाराज विशेष रूप से उपस्थित हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और मंत्री राम विचार नेताम मौजूद रहे. इस दीक्षांत समारोह में 1448 छात्र- छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई.

- Advertisement -

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी का चौथा दीक्षांत समारोह

  • राज्यपाल रामेन डेका श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में शामिल हुए.
  • इस अवसर पर 53 शोधार्थियों को पी.एच.डी उपाधि, 19 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक सहित 1448 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई.
  • पद्मश्री फूलबासन बाई यादव, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लेखक कवि और गीतकार रामेश्वर वैष्णव तथा हिन्दी व छत्तीसगढ़ी के प्रसिद्ध नाट्य कलाकार व लेखक विजय मिश्रा को राज्यपाल रामेन डेका ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की.
  • इस मौके पर विशेष रूप से पंडित रविशंकर महाराज, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और कृषि मंत्री रामविचार नेताम मौजूद रहे.
  • राज्यपाल ने उपाधि एवं पदक प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

‘मानव की जीवन प्रद्धति में तेजी से परिर्वतन हो रहा’

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल रामेन डेका ने कहा कि ज्ञान का उपयोग केवल अपने हित के लिए नहीं बल्कि देश व समाज के हित के लिए होना चाहिए. इंटरनेट के युग में आज के विद्यार्थी सौभाग्यशाली हैं सब कुछ इंटरनेट पर उपलब्ध है. उन्हें लगता है कि इंटरनेट नहीं है तो दुनिया में कुछ नहीं है. राज्यपाल डेका ने कहा कि हम सदियों से देख रहे है कि सूर्य पूर्व से उगता है और पश्चिम में डूबता है. यह पृथ्वी में सबकुछ स्थिर गति से हो रहा है. लेकिन मानव की जीवन प्रद्धति में तेजी से परिर्वतन हो रहा है.

समारोह में उपस्थित पंडित रवि शंकर महाराज, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दीक्षांत समारोह का उद्बोधन दिया. उन्होंने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. समारोह में विधायक पुरंदर मिश्रा के प्रबंध मण्डल के सदस्य, विभागाध्यक्ष, अध्यापकगण, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे.

More articles

Latest article