23.1 C
Raipur
Tuesday, January 13, 2026

नवा रायपुर प्रीमियर लीग (NPL) 2026 का आग़ाज़ 13 जनवरी से प्रदेशभर के शासकीय कर्मचारी-अधिकारी दिखाएंगे क्रिकेट का जौहर

Must read

नवा रायपुर, 12 जनवरी।
नवा रायपुर प्रीमियर लीग (NPL) 2026 का शुभारंभ 13 जनवरी से किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

आयोजन समिति के अनुसार, टूर्नामेंट का रंगारंग उद्घाटन समारोह राखी, नवा रायपुर स्थित मैदान में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर विधायक श्री इंद्र कुमार साहू, श्री नवीन मार्कण्डेय (प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता पार्टी), श्री अवनीश शरण (नोडल अधिकारी, इंद्रावती भवन) एवं श्री महादेव कावरे (आयुक्त, रायपुर संभाग) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

नवा रायपुर प्रीमियर लीग की नींव वर्ष 2017 में रखी गई थी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रायपुर स्थित मंत्रालय, विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं अन्य शासकीय संस्थानों में कार्यरत प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जिससे उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहन मिल सके। इस आयोजन को लेकर प्रदेशभर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

आयोजन समिति के संयोजक कमल वर्मा, सह-संयोजक जय कुमार साहू एवं संतोष कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष एनपीएल के लिए ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। खिलाड़ियों ने www.nplcg.in वेबसाइट के माध्यम से पंजीयन कराया है। इस वर्ष कुल 34 टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं।

उन्होंने बताया कि एनपीएल 2026 का थीम सॉन्ग भी जारी किया जा चुका है, जो खिलाड़ियों एवं दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाएगा। इस टूर्नामेंट में पुरुष शासकीय सेवकों के साथ-साथ महिला शासकीय सेवकों को भी भागीदारी का अवसर दिया गया है, जिससे समावेशी खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

आयोजक विवरण

कमल वर्मा
प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ
संयोजक – नवा रायपुर प्रीमियर लीग
मोबाइल: 9425509920

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article