25.6 C
Raipur
Thursday, June 19, 2025

खुशखबरी: टोयोटा की इस भौकाली SUV पर आया ₹1.30 लाख का डिस्काउंट; जानिए कीमत

Must read

अगले कुछ दिनों में नई फुल-साइज एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, टोयोटा मोटर्स अपनी धांसू एसयूवी फॉर्च्यूनर पर मई, 2025 के दौरान 1 लाख रुपये से ज्यादा की छूट ऑफर कर रही है। बता दें कि इस दौरान टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 1 लाख रुपये जबकि फॉर्च्यूनर लीजेंडर खरीदने पर 1.30 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं टोयोटा फॉर्च्यूनर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

दमदार है एसयूवी का इंजन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 186bhp की अधिकतम पावर और 245Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि कार में 2.8-लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है जो 204bhp की अधिकतम पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि ग्राहकों को कार के इंजन में मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिल रहा है।

7-एयरबैग की सेफ्टी से लैस है एसयूवी

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 18-इंच का अलॉय-व्हील, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और सेफ्टी के लिए व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और 7-एयरबैग भी दिया गया है। बता दें कि भारतीय मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 33.43 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 51.44 लाख रुपये तक जाती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article