26.1 C
Raipur
Tuesday, January 13, 2026

छत्तीसगढ़ की महतारियां तुरंत चेक करें अपना खाता, ट्रांसफर हो गए हैं महतारी वंदन योजना की 23वीं किस्त के 1000 रुपए

Must read

Mahtari Vandan Yojana 23rd Installment: छत्तीसगढ़ की करीब 67 लाख महतारियों का इंतजार खत्म हो गया है. प्रदेश सरकार ने इन महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की 23वीं किस्त के 1000 रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं.

महतारी वंदन योजना की 23वीं किस्त जारी

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए महतारी वंदन योजना चलाई जाती है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए सीधे उनके बैंक अकाउंट में दिए जाते हैं. अब इस योजना की 23वीं किस्त जारी हो गई है, जिसका महिलाओं को बेसब्री से इंतजार था.

कैसे चेक करें पैसे?

महतारी वंदन योजना की किस्त जारी होने पर जब महिलाओं के अकाउंट में पैसे पहुंचते हैं तो उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आता है. वहीं, अगर आपके पास पैसे आने का मैसेज नहीं आया है तो आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले महतारी वंदन योजना के आधिकारिक पोर्टल mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाएं.
  • यहां आपको ‘आवेदन एवं भुगतान स्थिति’ के टैब पर क्लिक करना होगा.
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर अपने अकाउंट की जानकारी चेक कर सकते हैं.
  • इसके अलावा लाभार्थी महतारी वंदन योजना मोबाइल ऐप पर भी जाकर राशि चेक कर सकते हैं.

योजना से नाम हट गया तो क्या करें?

अगर आपका नाम महतारी वंदन योजना से किसी कारण से हट गया तो है आप उसे दोबारा जुड़वा सकते हैं. उसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

  • अगर आधार का डाटा रिकॉर्ड में नहीं है तो नजदीकी आधार सेंटर जाकर आधार अपडेट कराएं.
  • इसके बाद बैंक जाकर सीडिंग कराएं.
  • अब आधार नंबर अकाउंट से मैप न हुआ हो तो लाभार्थी को बैंक जाकर अपना आधार सीडिंग/DBT इनेबल करना होगा.
  • इसके अलावा यह भी चेक करना होगा कि कहीं अकाउंट फ्रीज या ब्लॉक तो नहीं है.
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article