27.1 C
Raipur
Thursday, January 22, 2026

‘तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा जम्मू-कश्मीर…’, श्रीनगर में PM मोदी बोले- पहली बार दहशतगर्दी के साये के बिना हुई वोटिंग

Must read

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024   के लिए पहले चरण में 24 सीटों पर वोटिंग बुधवार को संपन्न हो गई। दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को होगी। इसी क्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर  में रैली को संबोधित कर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि, कश्मीर में पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना वोटिंग हुई है। उन्होंने यहां के राजनीतिक खानदानों पर हमला करते हुए कहा कि कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं, लेकिन अब यह 3 खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा।

- Advertisement -

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “कुछ दिन पहले जब मैं जम्मू-कश्मीर आया था। तब मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं। तब से, दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक, ये लोग बौखलाए हुए हैं।

श्रीनगर में रैली को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने बंपर वोटिंग के लिए जनता का आभार जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर पलटवार करते हुए कहा, “इन लोगों ने नफरत की दुकानें खोल रखी हैं। स्कूल जलते रहे, नौजवान पढ़ाई से महरूम रहे और इनके हाथों में पत्थर थमाए गए।

मैंने पहले भी कहा था कि तीन परिवारों ने कश्मीर को बर्बाद किया, और अब वे परेशान हैं। ये परिवार सोचते हैं कि उन्हें जम्मू-कश्मीर को लूटने का अधिकार है, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन परिवारों की पकड़ में नहीं रहेगा। जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हिमायती पार्टियों को खारिज कर दिया है। यहां की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूरा भरोसा है। श्रीनगर में आशीर्वाद देने आई जनता का प्रधानमंत्री ने तहेदिल से आभार भी जताया।

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को टेरर से, दहशतगर्दी से आजाद कराना, जम्मू-कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को हराना, यहां के नौजवानों को, यहीं पर रोजगार के मौके दिलाना है। ये मोदी का इरादा है, मोदी का वादा है। अमन की बहाली की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारी एक और पीढ़ी को मैं इन 3 खानदानों के हाथों तबाह नहीं होने दूंगा. यहां अमन की बहाली के लिए मैं पूरी ईमानदारी से जुटा हूं। आज जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज आराम से चल रहे हैं। बच्चों के हाथ में पेन है, किताबें हैं, लैपटॉप है। उन्होंने आगे कहा कि आज स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आती, बल्कि आज यहां नए स्कूल, नए कॉलेज,, मेडिकल कॉलेज, बनने की खबरें आ रही हैं।

अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा, “हम सबका मकसद जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की है। जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की का जज्बा और बुलंद करने के पैगाम के साथ आज मैं आपके बीच आया हूं। मैं देख रहा हूं कि आज मेरे कश्मीर के भाई-बहन खुशामदीद पीएम कह रहे हैं। मैं तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -

Latest article