26.1 C
Raipur
Thursday, December 11, 2025

प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी… हैदराबाद के लिए आज से नई उड़ान सेवा शुरू, अब तीन उड़ानों का होगा विकल्प

Must read

रायपुर। प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए हैदराबाद जाने-आने का सफर अब और सुगम हो गया है. बजट एयरलाइंस इंडिगो ने आज 23 सितंबर से हैदराबाद-रायपुर सेक्टर में एक नई उड़ान के संचालन की तैयारियां कर ली है. अब हैदराबाद के लिए तीन उड़ानों का विकल्प उपलब्ध होगा. यह नई उड़ान हैदराबाद-रायपुर-हैदराबाद के बीच प्रतिदिन संचालित की जाएगी. इस उड़ान की शुरुआत के साथ हैदराबाद-रायपुर सेक्टर में दो एयरबस और एटीआर की सेवाएं उपलब्ध होंगी.

 

विमानन कंपनियों के लिए सीजन की शुरुआत के साथ हैदराबाद की नई उड़ान मिलने से प्रदेश के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा छह उड़ानों का संचालन दिल्ली के लिए किया जाता है. अब दूसरे स्थान पर कोलकाता और हैदराबाद के लिए रोजाना तीन-तीन उड़ानों का विकल्प उपलब्ध होगा.

 

फ्लाइट शेड्यूल

इंडिगो 6 ई 6467: हैदराबाद से 9:30 बजे, रायपुर 10:50 बजे

इंडिगो 6 ई 6263: हैदराबाद से 14:20 बजे, रायपुर 15:55 बजे

इंडिगो 6 ई 7248: हैदराबाद से 18:25 बजे, रायपुर 20:15 बजे

इंडिगो 6 ई 473: रायपुर से 11:20 बजे, हैदराबाद 12:30 बजे

इंडिगो 6 ई 6327: रायपुर से 16:25 बजे, हैदराबाद 17:45 बजे

इंडिगो 6 ई 7249: रायपुर से 20:55 बजे, हैदराबाद 22:40 बजे

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article