24.2 C
Raipur
Wednesday, July 9, 2025

बोरे में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी

Must read

जांजगीर चांपा. जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम महानदी किनारे खून से सनी बोरा में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान सलखन निवासी संतोष कश्यप के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.जानकारी के मुताबिक, सलखन गांव से 13 सितंबर से युवक संतोष कश्यप लापता था. परिजनों ने शिवरीनारायण थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. बोरी के अंदर लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. मृतक की पहचान संतोष कश्यप के रूप में की गई है.एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि बोरे के अंदर शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को बिर्रा अस्पताल के पोस्टमार्टम घर में रखा है. आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएग. एफएसएल की टीम से भी जांच में मदद ली जा रही है. मृतक के संपर्क और दोस्त, दुश्मन के विषय में जांच की जा रही है. 13 सितंबर को संतोष आखरी बार किसके साथ दिखा, कहां गया और हत्या का कारण क्या है, इन सभी सवालों का जवाब जुटाकर आरोपी तक पहुंचने में पुलिस जुटी है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article