सितंबर का महीना कई जरूरी कामों के लिए महत्वपूर्ण है, दरअसल इसी महीने में इनकी डेडलाइन खत्म हो रही हैं। इन्हीं कामों में से एक है आधार कार्ड को फ्री में ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा। जी हां… यूआईडीएआई आधार कार्ड को फ्री में ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा दी है। यह सुविधा 14 सितंबर तक दी गई गई है। इसके बाद आधार अपडेट करने पर आपको चार्ज पे करने होंगे।
अभी 10 साल पुराने आधार को अपडेट कराने की सुविधा बिल्कुल फ्री दे रही है। ये काम बिना पैसे के निपटाने की डेडलाइन सितंबर 2024 में ही खत्म हो रही है। ऐसे में इसे करने के लिए आपके पास महज 6 दिन का समय बाकी है, चूकने पर आपको इस काम के लिए पैसे देने होंगे।
बता दें कि आपकी नागरिकता का प्रमाण होने के साथ ही आधार कार्ड बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर जमीन-मकान खरीदने तक के लिए जरूरी है। इस बीच, जरूरी है कि आपके आधार कार्ड में दर्ज डिटेल अपडेट हो। ये काम अभी भी आप फ्री में कर सकते हैं, क्योंकि 14 सितंबर तकऑनलाइन डॉक्युमेंट्स अपडेट करने की सुविधा फ्री में दे रहा है। इसकी डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है और ऐसे में अब ये फ्री सर्विस और आगे बढ़ाई जाने की उम्मीद कम ही है। ऐसे में अगर आने आधार अपडेट नहीं किया है, तो जल्द से जल्द कर लें।आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की इस तय डेडलाइन के बाद आपको ये जरूरी काम करने के लिए पैसे देने होंगे। इसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना होता है। खास बात ये है कि यूआईडीएआई द्वारा दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह मुफ्त सर्विस केवलपर उपलब्ध है. ऑफलाइन अपडेट पर शुल्क अभी भी लागू है।
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं और आधार नंबर-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी से लॉग इन करें.
- इसके बाद अपनी डिटेल की जांच करें और अगर डिटेल सहीं हैं तो सही वाले बॉक्स पर टिक करें.
- डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्तावेज सेलेक्ट करें और डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें.
- ध्यान रहे कि यह दस्तावेज जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ के रूप में अपलोड किया जा सकता है.