17.1 C
Raipur
Tuesday, December 23, 2025

₹1300 करोड़ के बजट में बन रही है ‘वाराणसी’? प्रियंका चोपड़ा ने राजामौली की फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा

Must read

एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने एक बातचीत के दौरान फिल्म के बजट को लेकर चर्चा करते हुए संकेत दिए कि यह फिल्म करीब ₹1300 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बन रही है। इस बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच हलचल तेज हो गई है।

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि राजामौली की यह फिल्म अब तक की सबसे भव्य भारतीय फिल्मों में से एक हो सकती है। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी, विजुअल इफेक्ट्स और प्रोडक्शन स्केल अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। यही वजह है कि इसका बजट भी असाधारण रूप से बड़ा रखा गया है। हालांकि उन्होंने फिल्म की कहानी और अपने किरदार को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की।

राजामौली की ‘वाराणसी’ को लेकर पहले से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। अगर ₹1300 करोड़ के बजट की बात सच साबित होती है, तो यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल हो जाएगी। अब फैंस को फिल्म से जुड़ी आधिकारिक घोषणा और रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article