बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है, इससे प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है। ताजा मामला न्यायधानी बिलासपुर से सामने आया है. जहां एक 16 साल की नाबालिग छात्रा रेप पीड़िता ने अपने माता-पिता के साथ थाने में आकर अपने पड़ोसी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी ने उसे उसके दोस्त के कमरे में दुष्कर्म किया। आरोपी के उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के कारण छात्रा अपनी परीक्षा में असफल हो गई।पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि आरोपी ने उसका न्यूड वीडियो मोबाइल में बनाया और उसे धमकी दी कि अगर उसने उसका साथ नहीं दिया, तो वह वीडियो को वायरल कर देगा। इसके अलावा, आरोपी ने केस दर्ज कराने पर उसके परिवार को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।